पुलिस अधीक्षक नगर बरेली द्वारा जुमे की नमाज़ के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से मय पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील एवं प्रमुख क्षेत्रों में किया फ्लैगमार्च

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पुलिस अधीक्षक नगर, बरेली द्वारा जुमे की नमाज के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम मय पुलिस फोर्स के साथ संवेदनशील एवं प्रमुख क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
पुलिस अधीक्षक नगर ने इस दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता बरतने तथा क्षेत्र में शांति व सौहार्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति को रोकना था।
बरेली पुलिस द्वारा इस अवसर पर ड्रोन कैमरों से निगरानी सहित अन्य आधुनिक तकनीकों का भी उपयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक नगर ने स्थानीय नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की गयी। बरेली पुलिस जनता की सुरक्षा और शांति के प्रति पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।