Uncategorized

शिव मन्दिर झिड़ी धाम आश्रम, में धूमधाम से मनाया गया शिवरात्रि पर्व

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : ब्रह्मलीन सतगुरुदेव श्री रामनाथ अरोरा जी की प्रेरणा से झिड़ी धाम आश्रम मे, शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया, महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजन जल अभिषेक प्रातः 7:00 बजे से शुरू हुआ और ओम नमः शिवाय का जाप होता रहा , जल अभिषेक में नव वर वधू , गौरव , वधू आरसी परिवार सहित रुद्रपुर से पधारे ,काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया दिनभर ठंडाई , व प्रसाद का वितरण होता रहा, सेवा में भजन गायक जगदीश भाटिया, जगमोहन अरोड़ा, प्रेम भाटिया, पवन अरोड़ा, अभिषेक चावला, संजय डंग, बंटू साहनी, आदि का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button