स्वर्णकार समाज वैवाहिक परिचय सम्मेलन 10 अप्रैल को होगा आयोजित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : रस्तोगी सभा प्रबंध समिति बरेली एवं स्वर्णकार कल्याण समिति, लखीमपुर-खीरी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनांक 10 अप्रैल 2025 दिन गुरुवार को श्री रस्तोगी सभा भवन सौदागरान, बरेली पर “स्वर्णकार समाज वैवाहिक परिचय सम्मेलन” आयोजित होने जा रहा है ।
श्री रस्तोगी सभा प्रबंध समिति बरेली के महामंत्री श्री नितेश रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वर्णकार समाज वैवाहिक परिचय सम्मेलन में स्वर्णकार रस्तोगी समाज के विवाह योग्य युवक एवं युवतियों का सामाजिक परिचय करवा कर विवाह कराने का सामाजिक दायित्व रस्तोगी सभा प्रबंध समिति बरेली एवं स्वर्णकार कल्याण समिति लखीमपुर-खीरी ने उठाया है उसे पूर्ण किया जाएगा । परिचय सम्मेलन के लिए अबतक 200 से अधिक आवेदन पत्र सभा को प्राप्त हो चुके हैं । वैवाहिक परिचय सम्मेलन 10 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से सायं 06 बजे तक आयोजित होगा।समाज के सभी सम्मानित व्यक्तियों से अनुरोध है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दे ।