Uncategorized

दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 27 जोड़ो में बनी सहमति

दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 27 जोड़ो में बनी सहमति..

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री अग्रवाल सभा कल्याण सोसायटी रजि. बरेली के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को 255 युवक-युवतियों का परिचय मंच के माध्यम से कराया गया। मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम ने भगवान गणेश, माता महालक्ष्मी व श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि महापौर डॉ. उमेश गौतम ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज में सद्‌भावना के प्रसार के लिए इस तरह के सम्मेलन बहुत जरूरी है, अग्रवाल सभा ने सामाजिक कार्यों का बीड़ा उठाया है उसके लिए वह बधाई के पात्र है सामाजिक संस्था किसी एक व्यक्ति से नहीं चल सकती है उसमें समूह का विशेष महत्व है, सकारात्मक सोच के लोगों को अग्रवाल सभा ने अपने साथ जोड़ा हैं, इसके लिए यह साधुवाद के पात्र हैं। अग्र समाज ने दहेजरहित विवाह का संकल्प दिलाया हैं, यह एक सराहनीय पहल हैं, युवक-युवतियां अब बराबर है, दोनो ही पक्षों को एक दूसरें को सम्मान देना होगा। तभी नव दाम्पत्य जीवन का शुभारम्भ हो सकेगा। परिवार के बुजुर्गों व माता-पिता को अपने बच्चों को शुरूआत से ही सकारात्मक संस्कार देने चाहिए ताकि उनका जीवन उज्जवल हो सके। तदोपरांत अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल व संरक्षक एड़, अजय कुमार अग्रवाल ने डॉ. उमेश गौतम को शॉल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत सम्मान किया।
अध्यक्ष उमानाथ अग्रवाल व संरक्षक एड़. अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि दो दिवसीय परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन लगभग 255 युवक-युवतियों ने मंच के माध्यम से अपना परिचय देकर सुयोग्य जीवनसाथी की तलाश की। तकरीबन 27 युवक-युवतियों के परिजनों की विवाह के लिए लगभग सहमति भी बनी हैं। सम्मेलन में दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड़ आदि राज्यों से भी अग्रबंधुओं ने हिस्सा लिया।
वृद्धजन सम्मान संयोजक कमल गोयल व विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्र समाज के वरिष्ठ नागरिक जिनके दाम्पत्य जीवन को 50 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं ऐसे 11 जोड़ो को शॉल उड़ाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं 75 वर्ष की आयु पूरी कर चुके 5 वरिष्ठ नागरिकों का भी सम्मान अग्रवाल सभा की ओर से किया गया।
महामंत्री एड़. दिनेश कुमार अग्रवाल व मीडिया प्रभारी एड़वोकेट हर्ष कुमार अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल सभा के इस परिचय सम्मेलन में लगभग 540 से अधिक युवक-युवतियों ने पंजीकरण कराया, सम्मेलन के पूर्ण होने उपरांत अब परिचय पुस्तिका के माध्यम से भी युवक-युवतियों के परिवार एक दूसरे से सम्पर्क कर रहे है।
इस अवसर पर परिचय सम्मेलन संयोजक सुधीर अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल (जल निगम), प्रदीप अग्रवाल (आयकर), पंकज अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, राज कुमार अग्रवाल सर्राफ, पराग अग्रवाल, आनन्द प्रकाश गोयल, सुभाष अग्रवाल, एड्वोकेट अनुपम अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य शिखा गुप्ता, आशुतोष गोयल समेत भारी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित रहे। मंच संचालन सुनील मित्तल, डॉ आरती गुप्ता व डॉ. नीरू अग्रवाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button