Uncategorized

श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. धीमान ने ली बैठक

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

काउंटडाउन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिए दिशा-निर्देश।

कुरुक्षेत्र,6 मई : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2025 के 43 वें काउंटडाउन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के शिक्षकों, पीजी व यूजी विद्यार्थियों के साथ एक अहम बैठक की।
इस अवसर पर कुलपति ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करते हुए सभी को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को मिली यह जिम्मेदारी गौरव का विषय है और इसे मिलकर सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य है। इस मौके पर कुलसचिव प्रोफेसर वैद्य ब्रिजेंद्र सिंह तोमर, आयुर्वेद अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य प्रोफेसर वैद्य देवेंद्र खुराना एवं कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रोफेसर शीतल सिंगला समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
हमारे लिए गौरव की बात: प्रो. धीमान।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. धीमान ने कहा कि विश्वविद्यालय को “100 दिन, 100 शहर, 100 संस्थान” अभियान के अंतर्गत यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना गौरव की बात है।
यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा, कार्य संस्कृति और योग के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में प्रेरित करें,ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक बन सके।
7 व 8 मई को विवि परिसर में होगा योगाभ्यास।
कुलपति ने कहा कि कार्यक्रम में 1000 से अधिक साधकों की सहभागिता की आशा है और इसके लिए शहर की विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक व योग संस्थाओं से भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। 7 व 8 मई को सुबह विश्वविद्यालय परिसर में योगाभ्यास किया जाएगा। कुलपति ने अंत में यह संदेश दिया कि यह कार्यक्रम टीमवर्क, समर्पण और अनुशासन की भावना से सम्पन्न हो और श्री कृष्ण आयुष विश्वविद्यालय की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक सुदृढ़ करे।
मील का पत्थर साबित होगा कार्यक्रम
कुलपति प्रोफेसर धीमान ने कहा कि ब्रह्मसरोवर तीर्थ पर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में 9 मई को होने वाला यह आयोजन न केवल योग के प्रचार-प्रसार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा,बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत से भी सीधा जुड़ाव स्थापित करेगा। बैठक में सभी विभागों को विशिष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गईं, जैसे प्रतिभागियों का समन्वय, मीडिया प्रबंधन,मंच व्यवस्था एवं योग प्रदर्शन आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me