भक्ती रंग में रंगे फिरोजपुर बाजार रामसूख दास के निवासी अमृत वेले प्रभात फैरी में उमड़ा जनसैलाब,हर तरफ़ धर्म के जयकारों से गुंजी गलियों में लोगो नें बाहर आ किया स्वागत

(पंजाब)फिरोजपुर 16 फरवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
अमृत वेला प्रभात सोसायटी सदस्यों नें फिरोजपुर शहर, बाजार राम सुख दास ग्रह निवासी नितिन बाबूटा अलका बाबूटा परिवार के माध्यम से सत्संग कर शहर की गलियों में हरीशकीर्तन कर प्रभात फैरी निकाली एरिक बेटे के विदेश जाने की खुशी में यह आयोजन हुआ प्रभात फैरी में भारी संख्या में नगर निवासियों नें भाग लिया परिवार व शहर के निवासियों नें अमृत वेला संस्था के धर्म के प्रचार विस्तार की खूब तारीफ की जिले कसबों में हो रहे लगातार सत्संग व प्रभात फैरी के माध्यम से जनसमाज में जागरूकता आ रही है सभी सराहना करते दिखें सत्संग में उपस्थित – सरदार अवतार सिंह, कुलवंत राय सलूजा, परषोतम चावला, महंत शिवराम, दीपक जोशी, लोकेश तलवाड़,गतिन्दर कमल, दीपक साहनी अमित निश्छल पुष्पेंद्र सिंह अभिषेक शर्मा शिवम् सेठी मुनीश सेठी अजय.कमल बेटा कृषिव कृति नितिका गीता बाबूटा ज्योति जोशी सुनीता कटारिया कविता सीमा सुनीता।