Uncategorized
फिरोजपुर छावनी के ढींगरा पार्क में जीवन कला योग समिति का त्रैमासिक ईवनट किया गया जिसमें मुख्य में मां श्रीमती परमिंदर कौर बाठ काउंसलर पधारे

(पंजाब) फिरोजपुर 26 जनवरी [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
फिरोजपुर छावनी के ढींगरा पार्क में जीवन कला योग समिति का त्रैमासिक ईवनट डॉक्टर गुरनाम सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिस में मुख्य महिमान श्रीमती परमिंदर कौर बाठ कौनसलर एंव लेक्चरार देवसमाज कालेज फार वोमैन फिरोजपुर ने भाग लिया। कैंडल लाइटिंग पर रिया अग्रवाल की प्रस्तुति बहुत सुन्दर रही आज स्टेज पर परफार्मेंस बहुत बढीया रही जिस में बेबी रचिंत द्वारा प्रस्तुती देश भक्ति पर अधारित थी। प्रभू भजन आरती दूजा,सीमा शर्मा ममता स्वामी, पूजा चन द्वारा देश भक्ति गीत बहुत पसंद की गई। मैडम सुमन गुप्ता द्वारा शहीद गुरू तेगबहादुर जी पर उनकी शहादत पर बहुत बढीया पेशकारी की गई। राकेश शर्मा महासचिव द्वारा प्रश्नावली quiz पेशकारी की गई और इनाम भी दिये गए। आप के जीवन की काम आने वाली बातों की जानकारी दी उन्होने कहा कि जहां के पार्क विरान हैं वहां के अस्पताल अबाद हैं जहां के पार्क आबाद हैं वहां के अस्पताल विरान हैं। शर्मा जी ने बताया कि अपने स्वास्थ्य की ध्यान रखें रोज व्यायाम करें ,योग करें शरीर का स्वस्थ रखें डॉक्टर गुरनाम सिंह जी ने सेहत के बारे में टिप्स दिये अन्त में डॉक्टर अरमिनदर सिंह फरमाह ने बताया कि हमारी संस्था योग के इलावा जरूरत मन्द बच्चों को स्कूलो में गर्म यूनीफॉर्म, स्वेटर, और पिछले वर्ष 400,के करीब फलदार और फूलदार पौधे लगाए।
मुख्य महमान ने जीवन कला योग समिति फिरोजपुर द्वारा किये जा रहे लोक भलाई के कामों की सराहना की उन्होने कुछ राशि सहायता के रूप.में दी आज के ईवनट में डॉक्टर गुरनाम सिंह, डॉक्टर अरमिनदर सिंह फरमाह, कुलवंत सिंह रेलवे ,हरबंस गुलेरिया,कुलजीत सिंह नरेश गुप्ता, पैटर्न विवेक मल्होत्रा, बीर जससल, बीर सिंह, के अतिरिक्त सुमन गुप्ता, नीरू कालरा, संजना अग्रवाल, पूजा चन, सभी कोर कमेटी मैबरस के अतिरिक्त विकास विहार, गोल्डन इनकलेव, ढींगरा पार्क, रिखी कालोनी के सभी योग साधक भाई-बहनों ने बड़ी गिनती में भाग लिया ।आखिर में जिन साधको के जन्मदिन थे उन सब का सन्मान मुख्य महिमान जी द्वारा किया गया। रिफ्रेशमेंट के बाद ईवनट को धन्यवाद सहित डॉक्टर साहब ने समाप्त किया।🙏🏻




