मौसी के साथ बाजार आया नाबालिग बच्चा हुआ लापता, तलाश के बाद बच्चे को उसके पिता से मिलवाया

मौसी के साथ बाजार आया नाबालिग बच्चा हुआ लापता, तलाश के बाद बच्चे को उसके पिता से मिलवाया
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : फतेहगंज पश्चिमी में परिवार के साथ हल्द्वानी से रिश्तेदार मामा के घर लोधी नगर फतेहगंज पश्चिमी में आया एक अंजान बच्चा । जोकि अपनी मौसी के साथ बाजार में कुछ खरीदारी करने आया था । रास्ता भटक जाने के कारण घूमता हुआ भिटौरा पहुंच गया । उसको रोता हुआ देखकर शर्मा क्लिनिक की डॉक्टर सत्यभामा शर्मा ने इसको अपने क्लीनिक पर बैठा लिया । तथा जिसकी सूचना संवाददाता फतेहगंज पश्चिमी संजीव शर्मा को तुरंत दी । तथा बच्चे का फोटो सभी ग्रुप में डाल दिया । पुलिस को भी सूचना दे दी गई । तथा लगभग 1 घण्टे के बाद बच्चे के पिता ने भी ढूढते हुए थाना पुलिस से सम्पर्क किया । तथा बच्चे के पिता ने अपना नाम संतोष बताया है । जिसको पुलिस की मौजूदगी में बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।