Uncategorized
सीओ एवं थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक का नागरिक एकता समिति द्वारा किया सम्मानित

सीओ एवं थाना बारादरी प्रभारी निरीक्षक का नागरिक एकता समिति द्वारा किया सम्मानित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : नागरिक एकता समिति ने शनिवार को थाना बारादरी प्रभारी धनंजय पांडे और क्षेत्राधिकारी अनुराग दीक्षित को क्षेत्र में उनकी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया। समिति की ओर से दोनों अधिकारियों को श्री बालाजी महाराज की स्मृति चिन्ह भेंट की गई। साथ ही मिठाई खिलाकर और फूल मालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में नागरिक एकता समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप रस्तोगी, समाजसेवी नदीम इकबाल, डॉ. सैयद शहाबुद्दीन, फिरोज इदरीसी, राजीव रस्तोगी सहित कई लोग मौजूद रहे। समिति ने पुलिस अधिकारियों के सहयोग और निष्पक्ष कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सम्मान समारोह से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है ।