संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर में हवन व भंडारे का आयोजन आज

संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर में हवन व भंडारे का आयोजन आज।
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
श्री हनुमान जयंती महोत्सव के लिए सजाया मंदिर : सत्य प्रकाश गुप्ता।
कुरुक्षेत्र, 11 अप्रैल : धर्मनगरी में श्री हनुमान महोत्सव बड़ी श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाया जाता है। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष एवं श्री हरिचन्द्र रविंद्र कुमार चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि खेड़ी ब्राह्मणा सलारपुर रोड़ स्थित संकट मोचन श्री बाला जी मंदिर में श्री हनुमान जयंती महोत्सव का 12 अप्रैल को भव्य आयोजन होगा। इस के लिए मंदिर एवं भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान की प्रतिमा को भव्य रूप से सजाया गया है। हनुमान जयंती पर विद्वान ब्राह्मणों द्वारा हवन यज्ञ होगा। ट्रस्ट के सदस्यों एवं श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति भाव के साथ हनुमान चालीसा का पाठ होगा।
श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष सत्य प्रकाश गुप्ता ।