Uncategorized

कुरुक्षेत्र पुलिस की कामयाबी, एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र पुलिस की कामयाबी, एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

आरोपी से अलग-अलग बैंकों के 109 एटीएम कार्ड बरामद।

कुरुक्षेत्र : जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के आरोपी सोनू वासी बवानी खेडा हाल वासी गणेश कालोनी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 अप्रैल 25 को थाना कृष्णा गेट पुलिस दी अपनी शिकायत में विश्वास नगर कुरुक्षेत्र वासी महिला ने बताया कि 17 अप्रैल को वह अपने लडके के साथ एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गई थी। जब वह पैसे निकालने लगे तो वहां खड़े एक लडके ने उनसे कहा की अपने एटीएम कार्ड गलत तरीके से लगाया है। उसके बाद उस लडके ने उनके एटीएम कार्ड से 5 हजार रूपये निकालकर उनको दिए। उस लडके ने बातों में लगाकर उनका एटीएम कार्ड बदलकर उसके बदले में दूसरा एटीएम कार्ड दे दिया। जब वह घर आए तो उनको पता चला कि उनके कार्ड से 20 हजार रूपये निकाल लिए हैं। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
दिनांक 5 मई 25 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग-निर्देश में उप निरीक्षक रणधीर सिंह, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, लखन सिंह, मुख्य सिपाही गुरमेज, ललित कुमार, नरेश कुमार व प्रदीप कुमार की टीम ने एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने के आरोपी सोनू वासी बवानी खेडा हाल वासी गणेश कालोनी कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से 15 हजार रूपये व अलग-अलग बैंकों के 109 एटीएम कार्ड बरामद किये गये।
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल : मोहनलाल
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहनलाल ने बताया कि आरोपी पिछले कई सालों से इस तरह की वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी अपने एक साथी के साथ यूपी/उतराखंड में इस प्रकार की वारदात करने के आरोप में जेल जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद आरोपी ने अपने एक अन्य साथी के साथ जिला कुरुक्षेत्र में करीब 4 वारदात की है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला व बुजर्गों लोगों को निशाना बनाते थे। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया । आरोपी के साथी आरोपी लखन वासी खांडा खेडी जिला हिसार की गिरफ्तारी बकाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
plz call me