गृहमंत्री दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आला अधिकारियों ने जांची सुरक्षा व्यवस्था

पुलिस महानिदेशक हरियाणा ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, दिए जरुरी दिशा निर्देश।
कुरुक्षेत्र : जिला कुरुक्षेत्र में 3 अक्टूबर को देश के माननीय गृहमंत्री अमित शाह शिरकत करेंगें। गृहमंत्री के कुरुक्षेत्र दौरे को लेकर कुरुक्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न जिलों से आए व जिला पुलिस के महिला एवं पुलिस जवानों को वीवीआईपी सुरक्षा डयूटियों पर तैनात किया गया है। आयोजन स्थल केडीबी मेला ग्राउंड में वीवीआईपी के आगमन के दौरान सुरक्षा डयूटियां दिन व रात की शिफ्टों में तैनात की गई है। इन सुरक्षा डयूटियों को लेकर पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त सुरक्षा मे तैनात सभी अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये।
गृहमंत्री आगमन को लेकर पर्याप्त पुलिस बल तैनात: 3 अक्टूबर को गृहमंत्री के आगमन पर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल तैनात करके सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने बताया कि गृहमंत्री की सुरक्षा को लेकर हरियाणा पुलिस के 6 एसपी, 20 डीएसपी सहित पुलिस की 22 कम्पनी तैनात की गई हैं। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर ने बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने उपरान्त विभिन्न जिलो से आए हुए पुलिस अधिकारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि वीवीआईपी आगमन के दौरान ड्यूटी मे किसी प्रकार लापरवाही सहन नही की जाएगी ।
इससे पहले महानिदेशक हरियाणा श्री शत्रुजीत सिंह कपूर, डीजीपी स्टेट नारकोटिक कन्ट्रोल ब्यूरो ओपी सिंह, एडीजीपी सीआईडी सौरभ सिंह, आईजीपी अम्बाला रेंज पंकज नैन, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, एसपी एडमिन हिमांशु गर्ग, एसपी अम्बाला अजीत सिंह शेखावत, सुरेन्द्र सिंह भोरिया सहित पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने एनआईटी हेलीपैड, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इंटरनैशनल गेस्ट हाउस, केडीबी मेला ग्राउंड, प्रदर्शनी स्थल आदि कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ड्रोन व गलाईडर उडाने पर रहेगी पाबंदी।
गृहमंत्री कुरुक्षेत्र दोरे के दौरान कुरुक्षेत्र शहर में किसी भी प्रकार के गलाईडर व ड्रोन उडाने पर पाबंदी रहेगी। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने बताया कि कुरुक्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी कम्पनी या व्यक्तिगत गलाईडर या ड्रोन उडाने की अनुमति नही दी जाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारी व ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं।
चप्पे-चप्पे पर रहेगी की पुलिस की नजर, एन्टी सेबोटेज टीम द्वारा चैकिंग जारी ।
जिला पुलिस द्बारा कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, मेला ग्राउंड सहित शहरभर में निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस की टीमों द्वारा शहर के होटलों व धर्मशालाओं को चैक किया जा रहा है। आयोजन में आने वाले सभी गेटों पर मैटल डिटेक्टर लगाये गये हैं रेली में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को इन मैटल डिटेक्टरों से होकर गुजरना होगा। रैली स्थल में वर्दी के साथ-साथ सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है।




