थाना बहेड़ी पुलिस द्वारा नहर से बरामद एक युवक की धारदार हथियार से शरीर पर वार कर व गला रेतकर हत्या कर शव को नहर में फेकने की घटना का अनावरण, 03 अभियुक्त गिरफ्तार

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : थाना बहेड़ी क्षेत्र में ग्राम अकबराबाद के पास सकरस की ओर जाने वाली नहर से एक शव जिसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वार किये गये थे व गला रेतकर हत्या की गयी थी, बरामद हुआ था। जिसकी पहचान ग्राम अकबराबाद के सोनू पुत्र धर्मपाल के रूप में हुई। मृतक के पिता धर्मपाल द्वारा थाना बहेड़ी जनपद बरेली पर प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के क्रम में मु0अ0सं0 44/25 धारा 103(1) बीएनएस व 3(2)V एस0सी0/एस0टी0 एक्ट बनाम 1. जीशान पुत्र छोटा खां 2. नासिर पुत्र शफी रजा खां 3. विशाल पुत्र नामालूम निवासीगण ग्राम अकबराबाद थाना बहेडी जनपद बरेली के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।
पुलिस सूत्रों से जानकारी के मुताबिक थाना बहेड़ी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम अकबराबाद में शमशान घाट के पास से अभियुक्त 1. जीशान पुत्र छोटा खां निवासी ग्राम अकबराबाद थाना बहेड़ी जनपद बरेली 2. नासिर पुत्र शफी रजा खां निवासी ग्राम अकबराबाद थाना बहेड़ी जनपद बरेली 3. विशाल पुत्र राकेश पाल निवासी ग्राम अकबराबाद थाना बहेडी जनपद बरेली उम्र करीब 19 वर्ष को समय करीब 14.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगणों द्वारा सोनू की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की घटना को स्वीकार किया गया। इसके उपरान्त अभियुक्तगणों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त 03 छुरियाँ बरामद की गयी। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है ।
पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर अभियुक्त नासिर ने बताया गया कि करीब 20 – 25 दिन पहले सोनू मेरे घर के सामने अलाव लगाकर आग ताप रहा था, मैंने उसे वहाँ अलाव लगाने से मना कर दिया था तो उसके दो तीन दिन बाद सोनू ने मेरे घर आकर मेरी माँ, मेरी पत्नी व मेरी लड़की के साथ गाली गलौज व बदतमीजी की थी और उल्टा सीधा बोला था। जिसका पता जब मुझे लगा तो मेरा खून खौल गया और मैंने सोनू को ठिकाने लगाने की ठान ली थी। जीशान व विशाल, सोनू के अच्छे दोस्त थे और ये तीनों लोग साथ में बैठकर शराब पीते व नशा करते थे। इसी वजह से मैंने जीशान व विशाल को भरोसे में लेकर सोनू को मारने की योजना बनायी। इसी योजना के तहत विशाल के माध्यम से शाम को सोनू को घर से बुलवाया और सोनू को ले जाकर नहर के पास शराब पिलायी। सोनू के ज्यादा नशे में हो जाने पर हम तीनों ने उस पर अपनी छुरियों से कई वार किये। सोनू की मरने के बाद सोनू की लाश को बहती नहर में ही फेंक दिया था। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर, निरीक्षक अपराध धर्मेश कुमार ,उ0नि0 वंशराज, उ0नि0 श्रीनाथ शर्मा ,उ0नि0 जितेन्द्र कुमार ,हे0का0 देवश कुमार, का0शिवाशु राठी ,का0 आकाश राणा थाना बहेडी जनपद बरेली।