Uncategorized
बजट जनहित में हर वर्ग को लाभ मिलने की उम्मीद,उम्मीदों का बजट:पम्मी वारसी
![](https://vvnewsvaashvara.in/wp-content/uploads/2025/02/1000100755-1019x1024.jpg)
पवन कालरा (संवाददाता)
बरेली : जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी ख़ाँ वारसी ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट 2025 लोकसभा में पेश किया, यह बजट युवाओं से लेकर महिलाओं पर फोकस रखा गया है। वहीं गरीब, मिडिल क्लास और किसानों के लिए भी इस बजट में खास तोहफा दिया गया है, इस बार के बजट में सरकार महंगाई और टैक्स के मोर्चे पर लोगों को राहत देने का प्रयास किया है।बजट में सबसे बड़ी बात टैक्स स्लैब्स में बदलाव से जनता को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, किसानों, नौजवानों, गृहणियों व्यापारियों के लिए अच्छा बजट है। इस बजट का हम स्वागत करते हैं।