आजमगढ़:नौ कन्याओ को देवी रूप मे पूजन अर्चन कर की गई विदाई

आजमगढ़:नौ कन्याओ को देवी रूप मे पूजन अर्चन कर की गई विदाई
जय शर्मा संवाददाता
लालगंज ( आजमगढ़ ) चैत नवरात्र के अन्तिम दिन स्थानीय विकास खंड के मई गांव स्थित आत्म अनुसंधान आश्रम परिसर मे महातत्व आत्मीका राजराजेश्वरी मणि दीपेश्वरी का नव दिवसीय हवन , पूजन आरती हुई । रामनवमी के दिन आरती मे भक्तों ने डमरु , ढोल , घंटा घड़ियाल बजाते रहे । जिससे आत्म अनुसंधान आश्रम परिसर गुन्जायमान रहा । जिसके उपरान्त रामनवमी के दिन आत्मा अनुसंधान परिसर मे देवी रूपी नौ कन्याओ का पूजन अर्चन कर आचार्य सर्वेश , राहुल उर्फ आशु व दुर्गविजय , बीएन सिंह व शरद सिंह सहित उपस्थित माताए व बहनों ने मां नौ दुर्गा को चुनरी ओढा कर विदाई की गयी । विदाई के उपरांतभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । इस अवसर पर दिवाकर राय , आचार्य सर्वेश , विजयधर राय , डब्बू सिंह , सुबेदार , धनन्जय , पिन्टू , वैभव , भोला , शशिकान्त शुड्डू , आनन्द , ऋषिकांत राय , शरद सिंह , सतोष पाठक , भूपेन्द सिंह उर्फ नीरज , बलवत सिंह , रामाशीष सिंह गुड्डू , रामनयन सिंह , सर्वेश राय , कृष्ण मुरारी , जवाहिर , रमेश विश्वकर्मा , सुनील , अमित , अजय , निखिल , दयाराम , रामचेत सहित अन्य भक्त गण उपस्थित रहे ।