आजमगढ़:थाना प्रांगण में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

आजमगढ़:थाना प्रांगण में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
जय शर्मा सवांददाता
आजमगढ़ जिला के नगर पालिका परिषद बिलरियागंज कस्बा में स्थित थाना प्रांगण में पीस कमेटी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि आने वाले 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। जी स संबंध में आज की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने इस मौके पर नगर पालिका परिषद व ग्रामीण अंचल के ग्राम प्रधान तथा संभ्रांत नागरिकों को बुलाया था ।
बैठक में उन्होंने उपस्थित लोगों से जानना चाहा कि यदि अंबेडकर जयंती समारोह के आयोजन में कहीं किसी प्रकार के विवाद होने की संभावना हो या कोई मामला हो तो आप लोग बता दें जिसे समय रहते दूर किया जा सके। साथ ही साथ उन्होंने अंबेडकर जयंती मनाने वालों से निवेदन किया किआप् लोग अंबेडकर जयंती के जुलूस में दारू का सेवन नहीं करेंगे और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रण में रखते हुए दो साउंड या उससे ज्यादा साउंड का प्रयोग नहीं करेंगे । साथ ही साथ जुलूस लेकर चलते समय रास्ते में अभद्र गीतों का प्रसारण नहीं करेंगे। यदि ऐसा करते हुए कोई पक्ड़ा गया तो उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही साथ पूर्व में जहां अंबेडकर जयंती मनाई गई है वही मनाई जाएगी। कहीं पर कोई नया आयोजन नहीं किया जाएगा। यदि कोई नया आयोजन करना चाहता है तो इसके लिए वह उप जिलाधिकारी सगड़ी से परमिशन लेकर ही नया काम करेगा।