कामधेनु संस्थान व ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा रेड क्रॉस सोसायटी सचिव बिजेंद्र सौरोत को हरियाणा गौरव सम्मान से नवाजा

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
संवाददाता – उमेश गर्ग।
बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल ने कामधेनु गोधाम में शिरकत की।
तावडू 10 अक्टूबर :
सुनील कुमार जांगड़ा.
कामधेनु गोधाम में रविवार निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर तथा मासिक हवन के दौरान हरियाणा गौरव सम्मान और सेवा सुरक्षा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोधाम में आशीर्वचन महंत श्री मुनिराज जी महाराज, ब्रजधाम सिद्ध पीठ,एवं महामन्त्री,गौरक्षा कल्याण परिषद् और बतौर मुख्य अतिथि न्यायाधीश अरुण सिंघल,जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) एवं न्यायिक सदस्य, जीएसटी अपीलीय ट्रिब्यूनल व गरिमामयी उपस्थिति हरियाणा के पूर्व डी.जी.पी सेवानिवृत्त आई.पी.एस यशपाल सिंघल, ब्रह्म दत्त, अतिरिक्त सचिव (से.नि.), वर्तमान निजी सचिव केन्द्रीय मन्त्री, राव इन्द्रजीत सिंह तथा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (सेवानिवृत) न्यायाधीश राजेश गर्ग जी, बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् समाजशास्त्री दार्शनिक प्रोफेसर एमपी सिंह तथा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र शर्मा तथा हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभव उपस्थित रहे।
इसी कड़ी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार जांगड़ा ने बताया कि जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, हरियाणा राज्य शाखा के निर्देशानुसार एवं विक्रम सिंह उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के कुशल मार्गदर्शन में सामाजिक विभिन्न समाजसेवी कल्याणकारी परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसमें मुख्यत दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, भौतिक चिकित्सा केंद्र, नशा मुक्ति केंद्र, मानसिक स्वास्थ्य एवं देखभाल केंद्र, रक्तदान कार्यक्रम, प्राथमिक सहायता व होम नर्सिंग प्रशिक्षण, तब प्रोजेक्ट, प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र, स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करना, कामकाजी महिला आवास, टी बी प्रोजेक्ट, खाद्य सामग्री वितरण, शव वाहन इत्यादि।