वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा मुख्य आरक्षी शाहनवाज खाँ थाना विशारतगंज जनपद बरेली के विरूद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान में आने पर किया निलम्बित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा मुख्य आरक्षी शाहनवाज खाँ थाना विशारतगंज जनपद बरेली के विरूद्ध गम्भीर आरोप संज्ञान में आने पर किया निलम्बित
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद बरेली के आदेश पत्रांकः आर-एसएसपी-20/2024 दिनांक 31.12.2024 के अनुपालन में उक्त मुख्य आरक्षी को थाना विशारतगंज बरेली से दिनांक 10.01.2025 को रपट नं0 39 पर थाना माधौटाण्डा, जनपद पीलीभीत हेतु मालखाने का चार्ज देने के लिये रवाना करने, दिनांक 08.04.2025 को थाना प्रभारी, विशारतगंज द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना माधौटाण्डा पीलीभीत से वार्ता करने पर जानकारी हुयी कि उक्त मुख्य आरक्षी दिनांक 12.02.2025 को रपट नं0 34 पर बाद मालखाना हस्तान्तरण उनकी तैनाती पर रवाना किया जा चुका है, दिनांक 09.04.2025 को उक्त मुख्य आरक्षी से जरिये दूरभाष सम्पर्क करने पर तबियत खराब होना बताने, किन्तु उक्त मुख्य आरक्षी द्वारा थाना विशारतगंज पर अपनी वापसी समय से न कराकर बिना किसी अनुमति / अवकाश के अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर हो जाने आदि आरोप संज्ञान में आने पर पुलिस की छवि धूमिल होने, उपरोक्त कृत्य के परिणामस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के संदर्भ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली द्वारा मुख्य आरक्षी शाहनवाज उपरोक्त को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है तथा विभागीय जाँच आसन्न की गयी है।