Uncategorized
होली के दिन गुल खिल जाते हैं रंगों में रंग मिल जाते हैं

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : गांधी उद्यान में होली का सुंदर आयोजन किया गया। जिसमें शहर के , भक्तों वह भजन गायक जगदीश भाटिया ने भी भाग लिया वह एक दूसरे को सभी ने बधाइयां दी, यह आयोजन मुख्य रूप से टहल कमेटी की ओर से किया गया था पार्क में आने वाले सभी लोगों को, नाश्ता हुआ प्रसाद वितरण किया गया ,सहयोग में जगदीश भाटिया, राकेश खंडेलवाल ,राजेंद्र अग्रवाल अशोक गुप्ता ,राजेश, अमित अग्रवाल, पंकज , राजीव, दिनेश अमित , अग्रवाल का रहा, अंत में ठंडाई वह गुजिया का प्रसाद वितरण हुआ