आजमगढ़:श्री राम नवमी महोत्सव पर कियागया अखंड श्री रामचरित मानस पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन

आजमगढ़:श्री राम नवमी महोत्सव पर कियागया अखंड श्री रामचरित मानस पाठ एवं भव्य भंडारे का आयोजन
जय शर्मा संवाददाता
सगड़ी तहसील अंतर्गत देवापार अंजानशहीद क्षेत्र में स्थित महाकाली डीह बाबा मंदिर, बाउली मंदिर प्रांगण में श्री राम नवमी के पावन अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा एक भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन प्रातः 6 अप्रैल से शुरू होकर 7 अप्रैल को संपन्न होगा, तत्पश्चात भंडारे का विशेष आयोजन किया गया है।
पूरे गांव के सहयोग और श्रद्धा से आयोजित यह कार्यक्रम भगवान श्रीराम की भक्ति से ओतप्रोत रहेगा। सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद तक चलने वाले भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है।ग्रामवासियों ने सभी श्रद्धालुओं, भक्तों और क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इस शुभ आयोजन में सम्मिलित होकर पूजन, पाठ एवं भंडारे का पुण्य लाभ प्राप्त करें और धर्म लाभ के भागीदार बनें।यह धार्मिक कार्यक्रम न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और एकता को भी प्रकट करता है। यह कार्यक्रम आदर्श नवयुवक लघु बाल समिति के तत्वाधान में किया गया उपरोक्त अवसर पर भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू ने उपस्थित होकर लोगों का हौसला बढ़ाया ग्राम वासी सतीराम प्रजापति,गणेश गोंड,बलिराम विश्वकर्मा,अंगद गोंड,शिवकुमार प्रजापति,प्रदीप प्रजापति,मनीष प्रजापति,,दिलीप गोंड,कुंदन गोंड, राजुकमार शर्मा,सतीश कुमार,रंजय, श्रीरजू,नीरज प्रजापति,रघुवंशी उर्फ रग्घू व समस्त ग्रामवासी