नगर परिषद थानेसर में प्रत्याशियों को आंबटित किए चुनाव चिन्ह

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
2 मार्च को होगा मतदान और 12 मार्च को होगी मतगणना, प्रशासन ने चुनावों के लिए तैयारियां की पूरी।
कुरुक्षेत्र 20 फरवरी : जिला नगर आयुक्त सतेन्द्र सिवाच ने कहा कि नगर परिषद थानेसर आम चुनाव में प्रधान पद के 5 प्रत्याशियों और 32 वार्डों के 91 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंबटित कर दिए गए है। इन चुनावों को लेकर प्रशासन ने बूथों का गठन कर दिया गया है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश भी जारी कर दिए गए है।
डीएमसी सतेन्द्र सिवाच ने कहा कि नगर परिषद प्रधान पद के लिए भाजपा की प्रत्याशी माफी देवी को कमल, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रूकमणी वाल्मिकि को झाडू, बसपा की प्रत्याशी राजबाला को हाथी, कांग्रेस की प्रत्याशी सुनीता कुमारी को हाथ, आजाद उम्मीदवार रतन कौर को सेब का चुनाव चिन्ह मिला है। उन्होंने कहा कि वार्ड 1 से भाजपा प्रत्याशी गौरव कुमार को कमल, आजाद उम्मीदवार आकाश भट्टï को जग, आजाद उम्मीदवार कुलविन्द्र कौर को उदयमान सूर्य, वार्ड 2 से भाजपा प्रत्याशी प्रवीण शर्मा को कमल, आजाद उम्मीदवार निशा को कार, आजाद उम्मीदवार नीलम रानी को हवाई जहाज, आजाद उम्मीदवार संजना को साईकिल का चुनाव चिन्ह मिला है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 3 से भाजपा प्रत्याशी सिमरन को कमल, आजाद उम्मीदवार आरजू को छाता, आजाद उम्मीदवार राज रानी को रेल का इंजन, वार्ड 4 से भाजपा प्रत्याशी कमल किशोर को कमल, आजाद उम्मीदवार नरेश कुमार को कार, आजाद उम्मीदवार धन सिंह को साईकिल, वार्ड 5 से भाजपा प्रत्याशी संदीप कोहली को कमल, आजाद उम्मीदवार विवेक भारद्वाज को तीरकमान, आजाद उम्मीदवार निश्चल दीप को उदयमान सूर्य, वार्ड 6 से भाजपा के प्रत्याशी ज्योति को कमल, आजाद उम्मीदवार मनीषा को उदयमान सूर्य, वार्ड 7 से भाजपा प्रत्याशी निशा रानी को कमल, वार्ड 8 से भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार को कमल, आजाद उम्मीदवार जगत सिंह को साईकिल, वार्ड 9 से भाजपा प्रत्याशी मानक सिंह को कमल, आजाद उम्मीदवार दीपक कुमार को जग, आजाद उम्मीदवार शुभम को उदयमान सूर्य, वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी पंकज खन्ना को कमल, आजाद उम्मीदवार निर्मल सिंह को उदयमान सूर्य, आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कुमार को शंख, आजाद उम्मीदवार सतनाम सिंह को कार का चुनाव चिन्ह मिला है।
डीएमसी ने कहा कि वार्ड 11 से भाजपा प्रत्याशी सुषमा मेहत्ता को कमल, आजाद उम्मीदवार विभा शर्मा को जीप, वार्ड 12 से भाजपा प्रत्याशी दरबार सिंह को कमल, आजाद उम्मीदवार नरेश कुमार को तीर कमान, आजाद उम्मीदवार राजेन्द्र कुमार को उदयमान सूर्य, आजाद उम्मीदवार सतबीर सिंह को पंतग, वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत हरयाल को कमल, आजाद उम्मीदवार जयभगवान को साईकिल, आजाद उम्मीदवार महिन्द्र सिंह मलिक को कांच का गिलास, आजाद उम्मीदवार रविन्द्र कुमार को उदयमान सूर्य, वार्ड 14 से भाजपा प्रत्याशी बखशीश कौर को कमल, आजाद उम्मीदवार शारदा कुमारी को उदयमान सूर्य, वार्ड 15 से भाजपा प्रत्याशी मोहन लाल अरोड़ा को कमल, आजाद उम्मीदवार आशु गाबा को उदयमान सूर्य का चुनाव चिन्ह मिला है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी सरिता देवी को कमल, आजाद उम्मीदवार गुरप्रीत कौर को शंख, आजाद उम्मीदवार रतन कौर को तराजु, वार्ड 17 से भाजपा प्रत्याशी प्रेम नारायण अवस्थी को कमल, आजाद उम्मीदवार कुलदीप कुमार को साईकिल, वार्ड 18 से भाजपा प्रत्याशी श्याम लाल को कमल, आजाद उम्मीदवार अनिरूद्घ कौशिक को उदयमान सूर्य, वार्ड 19 से भाजपा प्रत्याशी मुकंद लाल सुधा को कमल, आजाद उम्मीदवार राजेश कुमार को उगता सूरज, आजाद उम्मीदवार हुलास सतीजा को शंख, वार्ड 20 से भाजपा प्रत्याशी मनिन्द्र सिंह छिंदा को कमल, आजाद उम्मीदवार महेश कुमार को छतरी, वार्ड 21 से भाजपा प्रत्याशी एकता गोयल सिकरी को कमल, आजाद उम्मीदवार नेहा गुप्ता को उगता सूरज, वार्ड 22 से भाजपा प्रत्याशी चेतन को कमल, आजाद उम्मीदवार ओम प्रकाश को शंख, आजाद उम्मीदवार मनिंद्र सिंह को उदयमान सूर्य चुनाव चिन्ह दिया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि वार्ड 23 से भाजपा प्रत्याशी गुरजीत सिंह सैनी को कमल, आजाद उम्मीदवार परमवीर सिंह को उदयमान सूर्य, वार्ड 24 से भाजपा प्रत्याशी पूजा को कमल, आजाद उम्मीदवार जीवन ज्योति शर्मा को साईकिल, वार्ड 25 से भाजपा प्रत्याशी आशु बाला को कमल, आजाद उम्मीदवार नीतू रानी को उदयमान सूर्य, आजाद उम्मीदवार रेखा को छाता, आजाद उम्मीदवार रेशमा रानी को शंख, वार्ड 26 से भाजपा प्रत्याशी प्रिया रानी को कमल, आजाद उम्मीदवार गीता रानी को तराजू,आजाद उम्मीदवार चेतना का उदयमान सूर्य, आजाद उम्मीदवार संतोष देवी को शंख, वार्ड 27 से भाजपा प्रत्याशी धनराज को कमल, आजाद उम्मीदवार पृथ्वीराज को छाता, आजाद उम्मीदवार रविन्द्र भट्टी को उदयमान सूर्य, आजाद उम्मीदवार हेम चंद्र को गैस सिलेंडर चुनाव चिन्ह मिला है।
उन्होंने कहा कि वार्ड 28 से भाजपा प्रत्याशी रेखा को कमल, आजाद उम्मीदवार डा. दीक्षा गर्ग को साईकिल, आजाद उम्मीदवार पूजा दहिया को उदयमान सूर्य, आजाद उम्मीदवार विजय लक्ष्मी को रेल का इंजन, आजाद उम्मीदवार विजय लक्ष्मी को बैट, आजाद उम्मीदवार सीमा देवी को छाता,आजाद उम्मीदवार सीमा रानी को कार, वार्ड 29 से भाजपा प्रत्याशी रामराज को कमल, आजाद उम्मीदवार मन्नू जैन को साइकिल, वार्ड 30 से भाजपा प्रत्याशी वेद प्रकाश को कमल, आजाद उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार को उदयमान सूर्य, वार्ड 31 से भाजपा प्रत्याशी कवि राज को कमल, आजाद उम्मीदवार गौरव शर्मा को तीर कमान, आजाद उम्मीदवार ममता रानी को उदयमान सूर्य तथा वार्ड 32 से भाजपा प्रत्याशी सुधीर कुमार चुघ को कमल का निशान मिला है।